रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए अमेरिका म्यांमार पर अपना दबाव बनाए रखेगा: हेली
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिका म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों पर हो रही हिंसा को लेकर चिंतित है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-22 11:12 GMT
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिका म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों पर हो रही हिंसा को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए अमेरिका म्यांमार पर अपना दबाव बनाए रखेगा।
हेली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ केवल आंग सा सू की पर ही नहीं बल्कि हमने वहां की सेना पर भी अपना दबाव बनाए रखा है।” उन्होंने कहा कि संयुक्त चीफ स्टाफ चेयरमैन जनरल जाेसेफ डनफोर्ड ने म्यांमार की सेना को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है और उन्हें बता दिया गया है कि वे इसे ज्यादा दिन तक जारी नहीं रख सकते।