अमेरिका 'मनोवैज्ञानिक युद्ध' बंद करे : ईरान

ईरान ने सोमवार को अमेरिका से तेहरान के विरुद्ध 'मनौवैज्ञानिक और प्रचार युद्ध' बंद करने के लिए कहा;

Update: 2018-02-27 00:30 GMT

तेहरान। ईरान ने सोमवार को अमेरिका से तेहरान के विरुद्ध 'मनौवैज्ञानिक और प्रचार युद्ध' बंद करने के लिए कहा। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासमी ने कहा, "अमेरिका अपने उस नीति को बढ़ावा दे रहा है जिसके अंतर्गत वह वैश्विक समुदाय और यूरोपीय देशों को ईरान के साथ निकट संबंध बढ़ाने से रोकता है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कासमी ने अपने सप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "ईरान के प्रति अमेरिका की नीति सभी को पता है और वैश्विक समुदाय अपने हितों को ध्यान में रखकर ईरान के साथ संबंध को आगे बढ़ाएगी।"

कासमी ने कहा, "अमेरिका की ईरान-रोधी नीति उसके नीतियों के हार का संकेत है।"

उन्होंने कहा, "हम कई देशों के साथ हमारे आर्थिक संबंधों को बढ़ा रहे हैं और इस समय हम अमेरिका को सलाह देना चाहते हैं कि अपनी नीति निर्माण से इस तरह की शत्रुतापूर्ण नीति खत्म करे।"

Full View

Tags:    

Similar News