अमेरिका ने बी-1 लड़ाकू विमानों के परिचालन पर लगायी रोक

पैराशूट प्रणाली की चिंताओं के बीच अमेरिका के वायु सेना ने कहा है कि उसने ‘बी-1बी लांसर स्ट्रेटेजिक स्टील्थ’ लड़ाकू विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी;

Update: 2019-03-29 13:47 GMT

वाशिंगटन । पैराशूट प्रणाली की चिंताओं के बीच अमेरिका के वायु सेना ने कहा है कि उसने ‘बी-1बी लांसर स्ट्रेटेजिक स्टील्थ’ लड़ाकू विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी है। 

वायु सेना ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “वायु सेना के ‘ग्लोबल स्ट्राइक कमांड कमांडर’ ने 28 मार्च को बी -1 बी लांसर बेड़े को सुरक्षित हटाने का आदेश दिया।”

विज्ञप्ति के अनुसार एहतियातन उपाय के रूप में कमांडर ने संपूर्ण ईग्रेस प्रणाली के पूरी तरह से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। ‘सेफ्टी स्टैंड-डाउन प्रत्येक विमान का पूरी तरह से निरीक्षण करने के लिए एयरक्रू फ्लाइट उपकरण तकनीशियनों को आवश्यक समय मुहैया करायेगा।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि निरीक्षण पूरा होने और इसमें आयी गड़बड़ियों को दूर करने के बाद बी -1बी बेड़ा धीरे-धीरे पूर्ण परिचालन तैनाती पर वापस आ जायेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News