अमेरिका: स्कूल में विस्फोट, दाे मरे, नौ घायल

अमेरिका के मिनीसोट्टा राज्य में मिनीआपोलिस के एक निजी स्कूल में विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए;

Update: 2017-08-03 16:42 GMT

मिनीअापोलिस। अमेरिका के मिनीसोट्टा राज्य में मिनीआपोलिस के एक निजी स्कूल में विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट रात आठ बजे हुआ था और आग लगने तथा इमारत के गिरने की घटना में दो लोगों की मौत हाे गई तथा नौ अन्य घायल हाे गए। स्कूल का एक कर्मचारी लापता बताया जा रहा है।

इनमें से एक व्यक्ति की पहचान रिसेप्सनिस्ट रूथ बर्ग के तौर पर हुई है। दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीे हो सकी है। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें एक की हालत गंभीर है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभी तक की जांच से यही पता लगा है कि गैस पाइप लाइन के फटने से यह विस्फोट हुआ है । स्कूल में मरम्मत का काम चल रहा था।
 

Tags:    

Similar News