अमेरिका ने कहा सीरिया रासायनिक हथियार जांच मामले में रूस का वीटो गलत

अमेरिका ने रूस द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल कर सीरिया में जारी गृहयुद्ध के दौरान रासायनिक हथियारों के उपयोग को लेकर जांच को जारी रखने का प्रस्ताव;

Update: 2017-10-25 11:18 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका ने रूस द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल कर सीरिया में जारी गृहयुद्ध के दौरान रासायनिक हथियारों के उपयोग को लेकर जांच को जारी रखने संबंधी एक प्रस्ताव को रोके जाने की कड़ी निंदा की है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नौअर्ट ने कहा कि रूस के इस कदम से हम काफी नाराज हैं। सुश्री नौअर्ट ने रूस पर आरोप लगाया कि उसने रासायनिक हमले में मारे गए निर्दोष सीरियाई लोगों से जुड़े विषयों को दरकिनार कर अपनी राजनीतिक इच्छाओं से प्रेरित होकर यह कदम उठाया है।


Full View

Tags:    

Similar News