अमेरिका ओपन: सेरेना ने बहन वीनस को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया

 अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने साल के चौथे एवं आखिरी ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर के मैच में बड़ी बहन वीनस को मात देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है;

Update: 2018-09-01 13:00 GMT

न्यूयॉर्क।  अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने साल के चौथे एवं आखिरी ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर के मैच में बड़ी बहन वीनस को मात देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 23 ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने वीनस को 71 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-2 से आसान मात दी। 

अगले दौर में सेरेना का सामना इस्टोनिया की काइया कानेपी से होगा। कानेपी ने पहले ही दौर में रोमानिया की सिमोना हालेप को मात देकर यहां तक का सफर तय किया है। 

अमेरिका ओपन की वेबसाइट पर सेरेना के हवाले से लिखा है, "मैंने जब से वापसी की है तब से यह मेरा सर्वश्रेष्ठ मैच है। मैंने काफी मेहनत की है खासर बीते तीन-चार महीनो में।"

सेरेना अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की दौड़ में हैं। अगर वह ऐसा कर पाती हैं तो मारगारेट के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। 

Tags:    

Similar News