अमेरिका-उ. कोरिया सम्मेलन : किम जोंग-उन वियतनाम पहुंचे
उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस सप्ताह के अंत में होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए आज वियतनाम पहुंच गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-26 13:24 GMT
हनोई। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस सप्ताह के अंत में होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए आज वियतनाम पहुंच गए हैं।
किम की हरी और पीली ट्रेन वियतनाम के लैंग सोन प्रांत के डोंग डांग स्टेशन पहुंची। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर किम का औपचारिक स्वागत किया गया।
इससे पहले ट्रंप और किम के बीच सिंगापुर में जून 2018 में पहला शिखर सम्मेलन हुआ था।