अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन कोरोना संक्रमित
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2022-06-19 09:25 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के प्रवक्ता एड्रिएन वाॅटसन ने शनिवार को एक बयान में कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कोविड-19 की जांच में आज पॉजिटिव पाए गए हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि सुलिवन में बीमारी के लक्षण नहीं दिखे हैं और वह इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन के करीबी संपर्क में भी नहीं आए हैं।