अमेरिकी सैन्य विमान यमन में हुआ दुर्घटनाग्रस्त
अमेरिकी सेना का 'ब्लैक हॉक' हेलीकॉप्टर यमन के दक्षिणी तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-27 16:07 GMT
सना। अमेरिकी सेना का 'ब्लैक हॉक' हेलीकॉप्टर यमन के दक्षिणी तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक जवान लापता हैं। यह हेलीकॉप्टर अपने चालक दल को प्रशिक्षण दे रहा था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार शाम को बताया, "विमान में सवार अन्य पांच लोगों को बचा लिया गया है। यह दुर्घटना शुक्रवार शाम को हुई।"
रिपोर्ट में अमेरिकी सेना के हवाले से बताया कि यह नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम था। अमेरिका ने सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सरकार को सहायता दे रहा है। देश में बीते कई वर्षो से गतिरोध बना हुआ है।