अमेरिकी न्याय विभाग की अधिकारी राचेल ब्रांड देंगीं इस्तीफा

अमेरिकी में जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने न्याय लागू करने वाले अधिकारियों को निशाना बनाया है ऐसे में न्याय विभाग की तीसरे नंबर की अधिकारी राचेल ब्रांड की महज नौ माह के कार्यकाल के बाद इस्तीफा देने;

Update: 2018-02-10 11:06 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी में जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने न्याय लागू करने वाले अधिकारियों को निशाना बनाया है ऐसे में न्याय विभाग की तीसरे नंबर की अधिकारी राचेल ब्रांड की महज नौ माह के कार्यकाल के बाद इस्तीफा देने की योजना है। 

न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक सुश्री ब्रांड वर्ष 2016 में हुए ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव अभियान और रुस के बीच संभावित मिलीभगत मामले की विशेष वकील रोबर्ट मुलर के नेतृत्व में चल रही जांच की निगरानी कर रहे डिप्टी अटार्नी जनरल रॉड रोसनस्टेन की उत्तराधिकारी मानी जा रही थीं। गत वर्ष अटार्नी जनरल जेफ सेशन्स ने इस मामले से अलग कर लिया था जिसके बाद रोसनस्टेन मुलर की जांच की निगरानी कर रहे थे। 

ब्रैंड के इस्तीफे को हाल के महीनों में ट्रम्प और उनके रिपब्लिकन सहयोगियों की ओर से न्याय प्रवर्त्तन एजेंसियों पर किये जा रहे हमलों के कारण उनमें व्याप्त उथल-पुथल का नवीनतम संकेत है। ट्रम्प ने  सेशन्स की भी आलोचना की थी। 

कल प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक  ब्रैंड अपना इस्तीफा जल्द ही दे देंगी। ब्रैंड या न्याय विभाग के प्रवक्ता इस खबर पर प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं थे।
 

Tags:    

Similar News