अमेरिका:  कंसास प्रांत में भारतीय की गोली मारकर हत्या

अमेरिका में कंसास प्रांत के एक बार में एक भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य को घायल कर दिया।;

Update: 2017-02-24 11:34 GMT

नयी दिल्ली।  अमेरिका में कंसास प्रांत के एक बार में एक भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य को घायल कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक भारतीय की पहचान श्रीनिवास कुचीबाेतला और घायल की पहचान आलोक मदासानी के रूप में हुई है।

मृतक व्यक्ति और घायल हैदराबाद और वारांगल के रहने वाले है और वे ओलेथ के गारमिन में काम करते थे। यह घटना बुधवार की रात को हुई। इस घटना में एक अमेरिकी भी घायल हुआ है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस घटना पर आज दुख व्यक्त किया है। 
 

Tags:    

Similar News