अमेरिका के होटल में लगी आग, 6 की मौत
अमेरिका के मिशिगन राज्य में एक होटल में शनिवार को आग लग गई जिसमें झुलसकर एक मां और उसके पांच बच्चों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-29 11:00 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के मिशिगन राज्य में एक होटल में शनिवार को आग लग गई जिसमें झुलसकर एक मां और उसके पांच बच्चों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ बैरिएन काउंटी के प्रमुख के हवाले से बताया कि कियारे कर्टिस (26) और उनके दो से 10 साल के पांच बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई।
कर्टिस के पति और उनका एक साल का बच्चा सुरक्षित हैं। परिवार के सभी आठों सदस्य एक ही कमरे में थे।
आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
सोडस टाउनशिप में स्थित कॉस्मो एक्सटेंडेड स्टे होटल में रात 1.45 बजे आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।