अमेरिका के गैस लाइन में विस्फोट, कई इमारतें गिरीं

अमेरिका के विसकन्सिन में गैस लाइन में विस्फोट होने के बाद कई इमारतें गिर गईं;

Update: 2018-07-11 11:32 GMT

न्यूयॉर्क। अमेरिका के विसकन्सिन में गैस लाइन में विस्फोट होने के बाद कई इमारतें गिर गईं। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेन स्ट्रीट के पास मंगलवार को सन प्राइर शहर में हुए इस विस्फोट में दो दमकलकर्मी व एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

'फॉक्स न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, इलाके को तुरंत खाली करा दिया गया। 

सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में इमारतों से आग की लपटे और धुआं निकलता दिख रहा है। यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसका पूरा घर विस्फोट में तबाह हो गया।

Tags:    

Similar News