अमेरिका का लड़ाकू विमान एफ/ए-18एफ सुपर हॉर्नेट दुर्घटनाग्रस्त,  दो चालकों की मौत

 अमेरिका में फ्लोरिडा के की वेस्ट समुद्री किनारे नौसेना का एक लड़ाकू विमान एफ/ए-18एफ सुपर हॉर्नेट दुर्घटनाग्रस्त होने से दो चालकों की मौत हो गयी है;

Update: 2018-03-15 11:29 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका में फ्लोरिडा के की वेस्ट समुद्री किनारे नौसेना का एक लड़ाकू विमान एफ/ए-18एफ सुपर हॉर्नेट दुर्घटनाग्रस्त होने से दो चालकों की मौत हो गयी है। 

नौसेना ने एक बयान जारी बताया कि कल विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दुर्घटना के बाद चालक का शव समुद्र से निकाला गया है। उन्होंने कहा कि वेस्ट नौसेना स्टेशन पहुंचने से पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News