अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में गिरावट
अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले गिरावट रही;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-19 13:14 GMT
न्यूयॉर्क। अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले गिरावट रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते सत्र के 1.2224 डॉलर के मुकाबले 1.2243 डॉलर बढ़ गया। वहीं, ब्रिटिश पाउंड में बीते सत्र में 1.3872 डॉलर के मुकाबले 1.3893 डॉलर की मजबूती रही।
डॉलर के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी 0.8003 से घटकर 0.7999 हो गया।
डॉलर सूचकांक बीते कारोबार में 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 90.511 पर रहा।