म्यांमार में गिरफ्तार रायटर के पत्रकारों की अमेरिका ने की रिहाई की मांग
अमेरिका ने म्यांमार में गिरफ्तार किये गये रायटर के दो पत्रकारों की तत्काल रिहाई की मांग की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-16 11:37 GMT
संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका ने म्यांमार में गिरफ्तार किये गये रायटर के दो पत्रकारों की तत्काल रिहाई की मांग की है।
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कल कहा कि म्यांमार में गिरफ्तार किये गये रायटर के दो पत्रकारों को वहां की सरकार को तत्काल रिहा करना चाहिए।
पत्रकारों की रिहाई की मांग करने वालों में संयुक्त राष्ट्र, ब्रिटेन, स्वीडेन तथा बंगलादेश के साथ अमेरिका भी शामिल हो गया है।
इन देशों ने इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है।
गौरतलब है कि पत्रकार वा लोन (31) और क्वा सोए ओ (27) को मंगलवार को यंगून में पुलिस अधिकारियों के साथ रात्रि भोज पर आमंत्रित किया गया था, उसके बाद से दोनों लापता हैं।
दोनों पत्रकार रखाइन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ हुई हिंसा की कहानियों पर काम कर रहे थे।