अमेरिका के रक्षा मंत्री और मोहम्मद बिन सलमान ने यमन में संघर्ष समाप्त करने पर की बात

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और सऊदी अरब के रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने यमन में संघर्ष समाप्त करने करने और सऊदी अरब की सुरक्षा बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की;

Update: 2021-06-03 10:28 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और सऊदी अरब के रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने यमन में संघर्ष समाप्त करने करने और सऊदी अरब की सुरक्षा बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की।

यह जानकारी अमेरिका के रक्षा विभाग के प्रवक्ता डॉन किर्बी ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा, “ रक्षा मंत्री लॉयड जे. ऑस्टिन ने 02 जून को सऊदी रक्षा मंत्री क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ फोन पर बात की... इस दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा, विशेष रूप से यमन में युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों पर चर्चा की।”

उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों नेताओं ने हाउती विद्रोहियों के हमलों के मद्देनजर सऊदी अरब की सुरक्षा को बढ़ावा दिये जाने के लिए किए जा रहे द्विपक्षीय प्रयासों पर भी चर्चा की।
 

Tags:    

Similar News