अमेरिका, चीन आपसी विश्वास बढ़ाने पर सहमत
चीनी स्टेट काउंसलर और रक्षा मंत्री वेई फेंघे और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को रणनीतिक आपसी विश्वास और दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी मतभेदों को बेहतर बनाने पर राजी हो गए;
सिंगापुर। चीनी स्टेट काउंसलर और रक्षा मंत्री वेई फेंघे और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को रणनीतिक आपसी विश्वास और दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी मतभेदों को बेहतर बनाने पर राजी हो गए।
चीन और अमेरिका दोनों देशों के रक्षा प्रमुख सिंगापुर में 19वीं शांगरी-ला वार्ता में के दौरान मिले। दोनों प्रमुखों इस बात पर राजी हुए कि दोनों के हाथ में जो शक्ति है उसको लागू करना चाहिए और दोनों सेनाओं के बीच आपसी दूर-संचार और मतभेदों को अपसी टकराव में नहीं बदलना चाहिए।
इस दौरान श्री वेई ने कहा कि वर्तमान में शांति और विकास कई प्रकार के गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है। इसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा प्रस्तावित वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा संकटों से निदान के लिए सही रास्ता तैयार किया है।
उन्होंने कहा कि एशिया- प्रशांत क्षेत्रों में शांति और स्थिरता के लिए दोनों देशों के बीच संयुक्त पहल की जरूरत है।