अमेरिकी सेना ने सीरिया से तेल, गेहूं के साथ 45 वाहन इराक भेजे
अमेरिका की सेना ने सीरिया से गेहूं और तेल के साथ 45 ट्रक इराक भेजे हैं। सीरिया की सरकारी एजेंसी सना ने रविवार को यह सूचना दी है
By : एजेंसी
Update: 2021-07-05 01:32 GMT
मॉस्को। अमेरिका की सेना ने सीरिया से गेहूं और तेल के साथ 45 ट्रक इराक भेजे हैं। सीरिया की सरकारी एजेंसी सेना ने रविवार को यह सूचना दी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार 45 वाहनों का काफिला पूर्वोत्तर प्रांत अल हसाका से होता हुआ अल वलीद सीमा पार से उत्तरी इराक में चला गया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सेना का कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के साथ उत्तरी और उत्तरपूर्वी सीरिया के क्षेत्रों पर नियंत्रण है। यह देश का प्रमुख तेल और गैस क्षेत्र हैं।