सीरिया में मदद के लिए अमेरिका ने 700 मिलियन डॉलर की घोषणा की
अमेरिका ने सीरिया में लोगों की सहायता के लिए 697 मिलियन यूएस डॉलर सहायता राशि देने की घोषणा की है जाेकि 2012 में दिये गये राशि से सात मिलियन यूएस डॉलर अधिक है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-22 11:06 GMT
संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका ने सीरिया में लोगों की सहायता के लिए 697 मिलियन यूएस डॉलर सहायता राशि देने की घोषणा की है जाेकि 2012 में दिये गये राशि से सात मिलियन यूएस डॉलर अधिक है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा,“नई सहायता राशि पूरे क्षेत्र में सरकारों और समुदायों पर संकट के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है। ” अमेरिका की अोर से जारी इस राशि से जॉर्डन को 88 मिलियन यूएस डॉलर, तुर्की को 35, लेबनान को 29, इराक को 15, मिस्र को 13 और क्षेत्रीय संगठनों को दो मिलियन यूएस डॉलर मिलेगा।