उत्तर कोरिया को लेकर नीति की समीक्षा करेगा अमेरिकी प्रशासन
अमेरिका के नामित विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिकी प्रशासन उत्तर कोरिया को लेकर देश के दृष्टिकोण तथा नीति की समीक्षा करेगा;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-20 13:00 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के नामित विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिकी प्रशासन उत्तर कोरिया को लेकर देश के दृष्टिकोण तथा नीति की समीक्षा करेगा।
ब्लिंकन ने सीनेट के विदेश मामलों की समिति के समक्ष कहा, "मुझे लगता है कि हमें उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिकी दृष्टिकोण की समीक्षा करनी है। हम उत्तर कोरिया को लेकर अपनाए जाने वाले पूरे दृष्टिकोण और नीति की समीक्षा करना चाहते हैं क्योंकि यह एक कठिन समस्या है जिसने प्रशासन के बाद प्रशासन को परेशान किया है। यह एक ऐसी समस्या है जो बेहतर नहीं हुई है। वास्तव में, यह बदतर हो गयी है। "
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
यूपी के लिए पीएम मोदी ने जारी की PM आवास योजना की किश्त, 6 लाख लोगों का बनेगा घर