अमेरिका: ट्रेन हादसे में 42 लोग घायल
अमेरिका के शहर फिलाडेल्फिया के निकट एक स्टेशन पर एक तेज रफ्तार ट्रेन एक खाली खड़ी ट्रेन से टकरा गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-23 10:39 GMT
न्यूयॉर्क। अमेरिका के शहर फिलाडेल्फिया के निकट एक स्टेशन पर एक तेज रफ्तार ट्रेन एक खाली खड़ी ट्रेन से टकरा गई। इस दुर्घटना में 42 लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिणपूर्वी पेन्सिल्वेनिया ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (एसईपीटीए) की प्रवक्ता हीदर रेडफर्न ने कहा कि यह दुर्घटना शहर के अपर डर्बी उपनगर के 69वें स्ट्रीट टर्मिनल पर हुई।
अपर डर्बी मेयर निकोलस मिकोजी ने कहा कि पीड़ितों को कई अस्पतालों में ले जाया गया और उनसे से चार को गंभीर चोटें आईं हैं। एसईपीटीए ने कहा कि इससे ट्रेन सेवाओं में बाधा हो सकती है। हादसे के कारणों की जांच हो रही है।