अमेरिका के 27 सीनेटरों ने की चीन को लेकर नरमी न बरतने के लिए सरकार से अपील 

अमेरिका के सौ सीनेटरों में से कम से कम 27 सीनेटरों (जिसमें रिपब्लिकन तथा डेमोक्रेट दोनों ही शामिल हैं) ने सरकार से चीन को अमेरिकी प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण पर लगाई गई पाबंदी में ढील नहीं देने की अपील

Update: 2018-05-23 11:16 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के सौ सीनेटरों में से कम से कम 27 सीनेटरों (जिसमें रिपब्लिकन तथा डेमोक्रेट दोनों ही शामिल हैं) ने सरकार से चीन को अमेरिकी प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण पर लगाई गई पाबंदी में ढील नहीं देने की अपील की है। 

     

इस संबंध में दोनों ही पार्टियों के सीनेटरों ने सरकार को कल एक पत्र लिखा है जिसमें शीर्ष डेमोक्रेट सीनेटर चक श्यूमर तथा रिपब्लिकन पार्टी के नंबर को माने जाने वाले सीनेटर जॉन कार्निन ने भी हस्ताक्षर किये हैं।

सीनेटरों ने पत्र में कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि चीन आर्थिक और सैन्य रूप से अमेरिका से आगे निकलने और दुनिया की सबसे प्रमुख महाशक्ति बनने की कोशिश कर रहा है। न तो संघीय सरकार और न ही निजी अमेरिकी कंपनियों को उसके इस प्रयास में सहायता और बढ़ावा देना चाहिए।” 
 

Tags:    

Similar News