उर्वशी ने अपने नए नियॉन लुक से खींचा सबका ध्यान
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक खास मौके पर अपने नए नियॉन लुक से सबकी नजरों में छा गईं।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-26 16:01 GMT
मुंबई । अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक खास मौके पर अपने नए नियॉन लुक से सबकी नजरों में छा गईं। उर्वशी हाल ही में मुंबई के पेपर एंड पिंट रेस्टोरेंट में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने नियॉन ग्रीन कलर का एक कोट ड्रेस पहन रखी थी, उर्वशी ने अपने इस लुक की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। इस नियॉन ड्रेस के साथ उर्वशी एक ब्लैक बेल्ट लगाए हुए थीं और इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लैक हील्स को चुना।
उर्वशी आने वाले समय में अनीस बज्मी निर्देशित 'पागलपंती' में नजर आएंगी। इसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, पुलकित सम्राट, इलियाना डिक्रूज, कृति खरबंदा और अरशद वारसी भी हैं।
यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी।