उर्मिला मातोंडकर को उत्तर मुंबई से मिला टिकट
कांग्रेस ने फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को मुंबई (उत्तर) लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-29 11:59 GMT
नयी दिल्ली । कांग्रेस ने फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को मुंबई (उत्तर) लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
कांग्रेस के महासचिव एवं केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी मुकुल वासनिक ने शुक्रवार को यहां एक विज्ञप्ति में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेत्री उर्मिला माताेंडकर 27 मार्च को कांग्रेस में शामिल हुई थीं।