पायलट को छोड़ने के बाद पाकिस्तान के साथ बात शुरु करने का आग्रह : ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुरुवार को आग्रह किया कि अगर पाकिस्तान भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान को छोड़ता है;
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुरुवार को आग्रह किया कि अगर पाकिस्तान भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान को छोड़ता है और सीमा पर अपनी ओर से गोलाबारी रोकता है तो उन्हें प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए।
श्री ठाकरे ने कहा कि अगर पाकिस्तान सच में ठोस बातचीत करने के प्रति गंभीर है तो पहला कदम उनकी तरफ से उठाया जाना चाहिए। सबसे पहले उन्हें भारतीय पायलट को छोड़ना चाहिए सीमा पर गोली बारी रोकनी चाहिए। यदि ऐसा होता है तभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर भरोसा किया सकता है। अगर ऐसा संभव हुआ तो श्री मोदी को ऐसा मौका नहीं गवाना चाहिए।
श्री ठाकरे का बयान ऐसे समय में आया है जब श्री खान दोनों देश के बीच तनाव को दूर करने के लिए बातचीत का प्रस्ताव रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री खान ने पुलवामा हमले के बाद और पाकिस्तानी आतंकवादी अड्डे पर हुए हमले के बाद भी बातचीत का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इसी तरह का तनाव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय भी बढ़ गया था और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ थे तब श्री वाजपेयी ने बातचीत शुरू की थी।
“श्री वाजपेयी ने लाहौर तक ‘सदा ए सरहद ’ बस सेवा तथा ‘समझौता एक्सप्रेस’ सेवा शुरू की थी और आगरा में बातचीत के लिए एक ऐतिहासिक बैठक हुयी लेकिन दुर्भाग्यवश उस बैठक में कोई निर्णय नहीं निकल सका।”
मनसे अध्यक्ष ने कहा यदि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया अपने संघर्ष को दूर कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि युद्ध से कोई मसला हल नहीं होगा। संघर्ष से दोनों देश को नुकसान होगा और देश हर स्तर पर पिछड़ जायेगा। यही नहीं कश्मीर की जनता भी पिस जायेगी और इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।
श्री ठाकरे ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि आतंकवादी और आतंकवाद को कुचलना जरूरी है लेकिन युद्ध या युद्ध जैसी स्थिति राजनीतिक लाभ के लिए ठीक नहीं है। दोनों देशों को शांतिपूर्ण माहौल में ठोस बातचीत के जरिये समस्याओं को हल करना चाहिए।