योजनाबद्ध तरीके से हो शहरीकरण : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहरीकरण को योजनाबद्ध तरीके से बढ़ावा दिया जाने पर बल देते हुये आज कहा कि साथ ही इस बात का अवश्यक ध्यान रखा जाना चाहिए कि इससे पृथ्वी और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे;

Update: 2017-10-08 17:22 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहरीकरण को योजनाबद्ध तरीके से बढ़ावा दिया जाने पर बल देते हुये आज कहा कि साथ ही इस बात का अवश्यक ध्यान रखा जाना चाहिए कि इससे पृथ्वी और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।

श्री कुमार ने यहां द एसोसिएशन ऑफ ज्योग्राफर्स बिहार-झारखंड के दो दिवसीय 19वें वार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में झारखंड के जमशेदपुर, बोकारो तथा मुंबई एवं चीन का उदाहरण देते हुये कहा, “शहरीकरण पर चर्चा हो लेकिन मेरा यह सुझाव है कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए पृथ्वी के बारे में भी सोचने की जरूरत है। बड़े-बड़े शहरों के लिए प्राकृतिक वातावरण के महत्व को देखते हुये पृथ्वी को विनष्ट होने से बचाना हमारा दायित्व है।”

उन्होंने कहा कि प्रकृति के नियम के खिलाफ हमें नहीं चलना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक शहरीकरण की बात है तो यह सही है कि योजनाबद्ध तरीके से कुछ शहर बसाये गये हैं, जिनमें जमशेदपुर और बोकारो स्टील सिटी को शामिल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में बसाये गये शहर का 20 किलोमीटर तक का क्षेत्र तो बहुत सुंदर है लेकिन इस इलाके से बाहर की स्थिति अच्छी नहीं है। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है लेकिन उसकी स्थिति भी ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि शहरीकरण की असंतुलित प्रक्रिया के कारण ही चीन की राजधानी बीजिंग में वह पक्षियों की चहचहाहट सुनने को तरस गये थे।

Tags:    

Similar News