उप्र : सड़क हादसे में महिला की मौत
हादसे में महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-04 11:42 GMT
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र में आज सुबह हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चंदौली के मुगलसराय निवासी मक्खन 50 वर्षीय बीमार पत्नी शारदा देवी को बाईक पर बैठकर दवा दिलाने जा रहा था।
सोनभद्र-वाराणसी राजमार्ग पर अदलहाट क्षेत्र में नारायणपुर तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
घायल मक्खन को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया । पुलिस उसकी तलाश कर रही है ।