उप्र: मनचलों ने युवक को गोली मारी
बेखौफ बदमाश दो लाख लूटकर फरार;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-07 12:07 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बाजारखाला क्षेत्र में शराब की दुकान से पैसा लेकर दूसरी दुकान पर जा रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया और करीब दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एलडीए कालोनी निवासी मुन्नी देवी का भतीजा दीपू जायसवाल बुधवार रात करीब पौने दस बजे बाजारखाला स्थित शराब की दुकान से बैग में पैसा लेकर मोटरसाइकिल पर दूसरी दुकान पर जा रहा था।
इस बीच बदमाशों ने उसे रोक लिया और बैग छीनने लगे । विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी और रुपयों का बैग छीनकर भाग गये। बैग में करीब दो लाख की नगदी थी।
गोली उसके कंधे में लगी।
उन्होंने बताया कि घायल दीपू को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।