उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के सहानपुर जिले में हुए सड़क हादसों में एक किशोर समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-25 18:07 GMT
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहानपुर जिले में हुए सड़क हादसों में एक किशोर समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सरसावा इलाके में छापुर निवासी प्रवीन कुमार ट्रैक्टर-ट्राॅली पर गन्ना लादकर बिड़वी चीनी मिल लेकर जा रहा था।
रास्ते में अचानक ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और प्रवीण की उसके नीचे दबने से मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बेहट क्षेत्र के गांव सढ़ोली के पास एक निजी बस की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोर की मृत्यु हो गई।