उत्तर प्रदेश: परेशान बसपा नेता ने खुद को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-02 14:44 GMT
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में बीमारी से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि वैनी गांव निवासी लालवर्ती सिंह पटेल पुत्र स्व. गिरिजा सिंह ने शुक्रवार रात को घर के पास खुद को गोली मारकर आत्महत्या की। उनके पास से जिले के पुलिस अधीक्षक के नाम लिखा सुसाइड नोट मिला।
उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में बसपा नेता ने लिखा है कि कैंसर, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज और अन्य बीमारियों से लंबे वक्त से ग्रस्त हैं और इस वजह से अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर रहे हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।