सोनभद्र : नगर पंचायत के अध्यक्ष को गोलियों से भूना
चेयरमैन को गोली मारकर कर भाग रहे बदमाशों में से एक को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दी;
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में आज सुबह टहलने के लिए निकले चोपन नगर पंचायत के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर पंचायत चोपन के चेयरमैन इम्तियाज अहमद रोज की भांति जैसे ही अग्रवाल मेमोरियल क्लब में खेलने के लिए पहुंचे और अपनी कार से नीचे उतरे वैसे ही घात लगाये बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
आसपास के लोगों ने चेयरमैन को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
परिजन चेयरमैन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। डॉक्टर ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने असलाह के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।