उप्र : आग से झुलसकर मां-बेटे की मौत

आग की चपेट में आकर सुनैला तथा डेढ़ साल के धन्नू की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य बच्चे झुलसकर घायल हो गये;

Update: 2018-11-06 17:03 GMT

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश कुशीनगर के विशनपुरा क्षेत्र में फूस के घर में दीपक से लगी आग से झुलसकर मां-बेटे की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य बच्चे झुलसकर घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार बांसगांव के टोला जमुआन बैरा निवासी किसुनदेव की पत्नी सुनैना सोमवार रात में अपने तीन बच्चों के साथ पूस के घर में सो रही थी। इस बीच घर में जल रहे दीपक से आग लग गयी। आग से घर में उज्जवला योजता के तहत मिला रसोई गैस सिलेंडर भी फट गया।
घायल बच्चों को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिये रेफर किया गया है।

शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये है। किसुनदेव लुधियाना में मजदूरी करता है। 

Full View

Tags:    

Similar News