उप्र: मनरेगा घोटाले में दो बीडीओ समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर मनरेगा में हुए 94 लाख 88 हजार रुपये के घोटले के आरोप में सन्दवा चण्डिका विकास खण्ड में तैनात रहे दो बीडीओ समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज;

Update: 2019-01-18 16:21 GMT

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर मनरेगा में हुए 94 लाख 88 हजार रुपये के घोटले के आरोप में सन्दवा चण्डिका विकास खण्ड में तैनात रहे दो विकास खण्ड अधिकारियों (बीडीओ) समेत चार लोगों के खिलाफ अंतू थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बगैर कार्य कराये मनरेगा खाते से 94 लाख 88 हजार रुपया निकाल लिया गया था।

जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान इस बात का पता चला था।

मामले की जांच के बाद मामला उजागर होने पर डीसी मनरेगा ओ पी ,मिश्रा की तहरीर पर अंतू थाने में पूर्व बीडीओ सोमनाथ मौर्य और अशोक दुबे सहित चार लोगो पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया गया। गौरतलब है कि प्रदेश में इसी तरह के कई मामले प्रकाश में आये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News