उप्र : सामूहिक दुष्कर्म मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के साथ गैंगरेप के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है;

Update: 2018-10-14 13:23 GMT

सिद्धार्थ नगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में त्रिलोकपुर थानार्न्तगत पुलिस ने एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाल सिंह ने आज बताया कि 04 अक्टूबर को हुई इस घटना के सिलसिले में पीड़िता की मां ने दूसरे समुदाय के पांच नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ गैंग रेप और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि घटना के समय पीड़िता की मां अपने रिश्तेदारी में गई थी तभी कक्षा 08 की छात्रा उसकी बेटी को अकेली पाकर गांव के युवकों ने उससे जबरन धान के खेत में ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया और घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में एजाज, सफीक उल्ला, वसीम और आशिर शामिल हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News