उप्र : सोनभद्र में कोरोना संक्रमित पहला मरीज मिला
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आज कोविड-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित पहला मरीज मिला;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-10 17:44 GMT
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आज कोविड-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित पहला मरीज मिला है। हालांकि, यह बहराइच जिले का रहने वाला है और शुक्रवार को विशेष ट्रेन से गुजरात से आया है। सोनभद्र के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने रविवार को बताया, शुक्रवार को गुजरात के मेहसाना से विशेष ट्रेन में आए मूलरूप से बहराइच जिले के 24 वर्षीय युवक को बुखार की शिकायत होने पर आइसोलेट कर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। आज आई रिपोर्ट में वह कोविड-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित पाया गया है।
उन्होंने कहा कि सोनभद्र में संक्रमण यह पहला मरीज है, उसे मिर्जापुर के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।