उपेंद्र राय की 26 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ने की जब्त
प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के संबंध में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय की 26.65 करोड़ रुपये की संपत्ति आज जब्त कर ली;
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के संबंध में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय की 26.65 करोड़ रुपये की संपत्ति आज जब्त कर ली। ईडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि एजेंसी ने ग्रेटर कैलाश-1 क्षेत्र में एक इमारत और हैली रोड स्थित एक फ्लैट को जब्त किया है।
इसके साथ ही ईडी ने उत्तर प्रदेश के गौतबबुद्ध नगर में एक फ्लैट व एक पेंटहाउस और लखनऊ में गोमतीनगर व गोखले मार्ग पर स्थित एक-एक फ्लैट जब्त किए हैं।
ईडी ने इसके साथ ही 5.62 करोड़ रुपये बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट राशि व म्यूचअल फंड और तीन लक्जरी कारें जब्त की हैं।
ईडी ने इससे पहले राय के खिलाफ 29.58 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था। उनके ऊपर विभिन्न कंपनियों और कॉरपोरेट घरानों से काफी मात्रा में धन की उगाही करने का भी आरोप है।