उप्र: इनामी बदमाश लखनऊ में गिरफ्तार
अपराधी पर कुल 12 मामले दर्ज है, थाना सरोजनीनगर में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया;
लखनऊ़। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में मैट्रो स्टेशन ट्रांसपोर्ट नगर के पास डेढ लाख रूपये का इनामी बदमाश समीर उर्फ राका को गिरफतार किया है।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर, 05 कारतूस एवं 1100 रूपये नगद बरामद हुए है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध गोंडा, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, फैजाबाद एवं लखनऊ के विभिन्न थानों में बैक लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट आदि के करीब 12 मामले दर्ज हैं एवं प्रतापगढ, फैजाबाद, सुल्तानपुर एवं लखनऊ में पंजीकृत विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहा था।
इस पर प्रतापगढ, फैजाबाद से 50-50 हजार रूपये एवं सुल्तानपुर, लखनऊ से 25-25 हजार रूपये का कुल डेढ़ लाख रूपये ईनाम घोषित था।