उप्र : सड़क दुर्घटना में 3 की मौत
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-06 12:32 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना जलालबाद गोल चक्कर के पास उस समय हुई जब तीन युवक बाइक से हरतारा से लौट रहे थे।
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि तीनों युवक लोरपुर के रहने वाले थे।