यूपी :सांप के काटने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश में अमरोहा के धनौरा क्षेत्र में सांप पकड़ने के दौरान उसके काटने से एक युवक की मृत्यु हो गई;

Update: 2018-08-10 11:45 GMT

अमरोहा । उत्तर प्रदेश में अमरोहा के धनौरा क्षेत्र में सांप पकड़ने के दौरान उसके काटने से एक युवक की मृत्यु हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मंडी धनौरा के कंचन बाजार निवासी टीकाराम सैनी का 22 वर्षीय गौरव को गुरुवार शाम मोहल्ले-पडौस में एक गोदाम में निकले सांप को पकडने के लिए बुलवाया था। गौरव ने जब सांप पकडा, इसी बीच सांप उसके हाथ मे लिपट गया और उसे डस लिया। 

उन्होंने बताया कि गौरव को डॉक्टर के पास ले जाया गया लेकिन उन्होंने उसका इलाज करने से मना कर दिया। उसकी हालत बिगड़ती चली गयी और गढ़मुक्तेश्वर में सपेरों को भी दिखाया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और गौरव ने दम तोड़ दिया। 

Tags:    

Similar News