उप्र : योगी ने लखनऊ में योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व किया

लखनऊ में अकेले 11 जगहों पर योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग शिविर आयोजित किए गए है;

Update: 2019-06-21 16:46 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राजभवन में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की अगुवाई की। इस मौके पर मंत्री, अधिकारी व अन्य लोग भी मौजूद रहे। आदित्यनाथ ने कहा, "हम संत व महात्माओं की उन परंपराओं को आगे ले जा रहे हैं, जिनके लिए योग जीवन का हिस्सा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर पहुचांया है और मैं इसके लिए उनका आभार जताता हूं। बीमारी को दूर रखने के लिए योग सबसे अच्छा तरीका है।"

उन्होंने बाद में राजभवन में, दूसरे प्रतिभागियों के साथ योग किया। 

लखनऊ में अकेले 11 जगहों पर योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग शिविर आयोजित किए गए है।

सहारनपुर में सेना के जवानों ने घोड़े की पीठ पर योग का प्रदर्शन किया, जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा।

सभी मंत्रियों व विधायकों ने शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में योग शिविरों का आयोजन किया।


Full View

Tags:    

Similar News