उप्र : जौनपुर सड़क दुर्घटना में 2 छात्रों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के महराजगंज क्षेत्र में आज ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों की मृत्यु हो गR;

Update: 2018-01-30 00:52 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के महराजगंज क्षेत्र में आज ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महाराजगंज क्षेत्र के राजा बाज़ार निवासी शिवम (16) और किशन (17) मोटरसाईकिल पर बदलापुर स्थित सेंट जेवियर स्कूल जा रहे थे। राजा बाजार मार्ग पर नाहरपुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट ले लिया जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घायल छात्रों को बदलापुर के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर देखते डाक्टर ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में ही दोनों छात्रों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है ।

Full View

Tags:    

Similar News