उप्र : दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घर में घुसकर दो बुजुर्ग महिलाओं की हत्या और लूटपाट के मुख्य आरोपी शलभ गुप्ता को पुलिस ने शुक्रवार रात पौने दो बजे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-12-09 01:18 GMT

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घर में घुसकर दो बुजुर्ग महिलाओं की हत्या और लूटपाट के मुख्य आरोपी शलभ गुप्ता को पुलिस ने शुक्रवार रात पौने दो बजे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल शलभ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरादाबाद पुलिस ने शनिवार को बताया कि बदमाशों ने 30 नवंबर को यह वारदात की थी। बीते 6 दिसंबर को इस हत्याकांड और लूट में शामिल रहे दो युवकों को हिरासत में लिया गया था, जबकि मुख्य आरोपी फरार था। शुक्रवार देर रात पौने दो बजे पुलिस ने शलभ गुप्ता नाम के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया।

मुगलपुरा थाना क्षेत्र के गुजराती मोहल्ले में रह रही दो वृद्ध बहनों राजरानी और कुसुम के घर में 30 नवंबर को घुसकर हत्या कर लूटपाट की गई थी। इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल रहे दो युवकों-अरुण दिवाकर और सोनू राणा को 6 दिसंबर को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए जेवर बरामद कर लिए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पड़ोस का रहने वाला शलभ गुप्ता के कहने पर उसके साथ मिलकर लूटपाट और पहचान हो जाने पर हत्या करने की बात कबूल की थी। पुलिस तभी से उसकी तलाश में दबिश दे रही थी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं लग रहा था। 

एसपी (सिटी) अंकित मित्तल ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि देर रात कटघर थाना पुलिस गश्त पर थी तभी उन्हें राम गंगा पुलिस के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया और वह पुलिस की जीप देख कर भागने लगा। पुलिस ने वायरलेस पर इसकी सूचना प्रसारित की और करीबी थाना मुगलपुरा की पुलिस टीम क्रिमिनल इंटेलिजेंस टीम के साथ मौके पर पहुच गई। 

खुद को घिरा हुआ देख उसने मुगलपुरा पुलिस की जीप की और फायर कर दिया। गोली पुलिस जीप में लगी, उसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली उसके पैर में लगी। उसे पकड़कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। उसकी पहचान शलभ गुप्ता के रूप में हुई। 

Full View

Tags:    

Similar News