उप्र : हत्यारोपी कैंसर पीडित कैदी की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ स्थित जिला जेल में हत्या के मामले में बंद विचाराधीन कैदी की अस्पताल पहुॅचने से पहले ही मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-15 22:48 GMT
फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ स्थित जिला जेल में हत्या के मामले में बंद विचाराधीन कैदी की अस्पताल पहुॅचने से पहले ही मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गैसिंगपुर गांव निवासी रनवीर उर्फ मिक्की(21) फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में 14 मई 2014 को हुये हत्याकाण्ड के आरोप में जिला जेल में बंद था। हत्यारोपी विचाराधीन बंदी रनवीर कैंसर से पीड़ित था। जेल प्रशासन ने उसे उपचार के लिये कई बार कानपुर भेजा। कल रात जब उसकी हालत खराब हुई तो उसे जिला जेल से लोहिया अस्पताल में उपचार के लिये भेजा गया जहाॅ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।