उप्र : डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, मां-बेटी की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई;

Update: 2018-07-14 23:54 GMT

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के आवास विकास कालोनी निवासी इकराम हुसैन अपनी पत्नी मुस्तजाब व बेटे मुस्लरीन के साथ डस्टर कार से लखनऊ के सहादतगंज निवासी बेटी हिजाब जाहिरा के यहां गए थे। सुबह वह बेटी को साथ लेकर बुलंदशहर वापस लौट रहे थे। 

बताते हैं कि रास्ते में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में महाराजापुर गांव के पास चालक को आई झपकी के कारण कार अनियन्त्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में मुस्तजाब व उनकी बेटी हिजाब की मौत हो गई। वहीं कार सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। 

Full View

Tags:    

Similar News