उप्र : लापता कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी
उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर कोतवाली इलाके में दो दिन से लापता राजकीय निर्माण निगम के कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई;
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर कोतवाली इलाके में दो दिन से लापता राजकीय निर्माण निगम के कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कोतवाली सीतापुर इलाके मेें मिलेट्री ग्रास फार्म स्थित तालाब के निकट झाड़ियाें में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के बारे में पड़ताल शुरु की । उसकी शिनाख्त उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के लापता कर्मचारी रामकोट क्षेत्र के बरसोहिया निवासी शिवराम (59) के रुप की गई।
उन्होंने बताया कि शिवरात उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम में सुपरवाईजर के पद पर तैनात था और इन दिनाें वह दिवानी कचहरी में चल रहे निर्माण कार्य की देखरेख कर रहा था। वह बुधवार की सुबह वह घर से निकला था जिसके बाद घर नहीं पहुंचा। परिजन आज उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पहुंचे थे तभी ग्रास फार्म में शव पड़े होने की सूचना मिली और उसकी शिनाख्त शिवराम के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया उसकी शिवराम की मृत्यु दिल का दौरान पड़ने से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी । पुलिस छानबीन कर रही है।