उप्र : निकाय चुनाव को देखते हुए छात्र संघ चुनाव स्थगित
उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थनीय निकाय चुनाव को देखते हुए अगले आदेश तक छात्र संघ चुनाव स्थगित कर दिए हैं;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थनीय निकाय चुनाव को देखते हुए अगले आदेश तक छात्र संघ चुनाव स्थगित कर दिए हैं। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में
प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। इस समय राज्य सरकार के समस्त अधिकारी एवं सुरक्षा बल निर्वाचन कार्य में लगे होते हैं।
इस अवधि में विश्वविद्यालयों एवं अन्य शैक्षिक संस्थाओं तथा तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं अन्य तकनीकी शैक्षिक संस्थाओं में छात्र संघ चुनाव कराये जाने पर शान्ति भंग की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
नगरीय निकायों के निर्वाचन को देखते हुए छात्र संघ चुनावों को स्थगित कर दिया गया है। गाैरतलब है कि आज वाराणसी में छात्र संघ का चुनाव होना था लेकिन आदेश के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया।