उप्र : आईएएस की तैयारी कर रही छात्रा ने दिल्ली में खुदकुशी की
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की छात्रा अर्पिता बरनवाल ने दिल्ली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की छात्रा अर्पिता बरनवाल ने दिल्ली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिल्ली में रह कर वह होटल मैनेजमेंट के साथ आईएएस की तैयारी कर रही थी। फरवरी में उसकी शादी होनी थी। गुरुवार की सुबह शव दिल्ली से घर लाया गया।
भदोही जिले के गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड स्थित फूलबाग मोहल्ला निवासी एवं प्रमुख व्यवसायी मनोज बरनवाल उर्फ डब्बू की बेटी अर्पिता (25) दिल्ली में होटल मैनेजमेंट के साथ आईएएस की तैयारी कर रही थी। घर वालों ने तीन माह पूर्व उसकी शादी तय की थी। फरवरी में उसकी शादी होनी थी, लेकिन बेटी ने जाने किस कारण दिल्ली में मंगलवार की रात किसी कारण बस फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी मिलने पर परिजन दिल्ली पहुंच गए। बुधवार को पोस्टमार्ट के बाद एंबुलेंस से शव लेकर गुरुवार को सुबह घर पहुंचे। बेटी का शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। होनहार बेटी की अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है।