उप्र : ग्रामीण डाककर्मियों की हड़ताल जारी

ग्रामीण डाक सेवकों की बेमियादी हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। प्रधान डाकघर परिसर में बीते 22 मई से चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल में मौजूद कर्मचारी नेताओं ने कहा कि उनकी मात्र दो सूत्रीय मांग है;

Update: 2018-06-02 23:34 GMT

जौनपुर। ग्रामीण डाक सेवकों की बेमियादी हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। प्रधान डाकघर परिसर में बीते 22 मई से चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल में मौजूद कर्मचारी नेताओं ने कहा कि उनकी मात्र दो सूत्रीय मांग है, जिसे सरकार पूरा नहीं कर रही है। 

डाककर्मियों राजेश सिंह, राम उजागिर यादव व सच्चिदानंद मिश्र ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों की सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को लागू न करने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के बाद विरोध प्रदर्शन अब भूख हड़ताल में तब्दील हो गई है। 

उन्होंने कहा कि सरकार नहीं मानी तो आंदोलन और भयावह होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Full View

Tags:    

Similar News