उप्र : बेटे-बहू ने बुजुर्ग की हत्या कर शव घर में दफनाया

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अतरैया गांव में कथित रूप से एक माह से गायब बुजुर्ग का शव पुलिस ने रविवार को उसी के बेटे के घर में गड़े जमीन से उखाड़ कर बरामद किया;

Update: 2018-04-30 00:20 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अतरैया गांव में कथित रूप से एक माह से गायब बुजुर्ग का शव पुलिस ने रविवार को उसी के बेटे के घर में गड़े जमीन से उखाड़ कर बरामद किया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने रविवार को बताया, "अतरैया का बुजुर्ग एक माह से कथित रूप से गायब था, उसके बड़े बेटे भागवत ने थाने में गुमसुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। शनिवार को उसी की शिकायत पर सीओ और नायब तहसीलदार को छोटे बेटे रामकुमार के भूसा भरे घर के कमरे में जमीन से उखाड़ कर बरामद किया गया है।" 

उन्होंने बताया, "मृतक का छोटा बेटा रामकुमार फरार हो गया है, लेकिन बहू (रामकुमार की पत्नी) डाली को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पहले बताया कि उसका ससुर उस पर बुरी नीयत रखता था और बाद में कड़ाई से पूछने पर कहा कि उसके पति ने जमीनी विवाद की वजह से हत्या कर शव घर में दफना दिया था।"

एसपी ने बताया, "जमीन से उखाड़कर बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की बहू को जेल भेज दिया गया है, उसके छोटे बेटे की तलाश में छापेमारी की जा रही है।"

Full View

Tags:    

Similar News